रेखा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं और पिछले कई दशकों से रेखा बॉलीवुड में काम कर रही हैं। रेखा 64 साल की हो चुकी है, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। रेखा के चाहने वालों की संख्या आज भी बहुत ज्यादा है। आपको बता दें कि रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है। रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर था, जिसका नजारा आज भी किसी अवॉर्ड शो या समारोह के दौरान देखने को मिल जाता है।
Third party image reference
रेखा और अमिताभ बच्चन पहली बार कब मिले थे। इस बारे में तो हमें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार 1976 में फिल्म 'दो अनजाने' में काम किया था। उस समय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में काफी सफलता हासिल कर चुके थे और उनकी शादी जया भादुडी के साथ हो चुकी थी। इस फिल्म के बाद ही अमिताभ बच्चन और रेखा के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी।
इन खबरों के बारे में जानकर जया को काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने एक दिन रेखा को अपने घर पर डिनर करने के लिए बुलाया। उस समय अमिताभ बच्चन शहर से बाहर गए हुए थे। रेखा जया से मिलने उनके घर पहुंची। खबरों की मानें तो जया ने डिनर के दौरान रेखा से अमिताभ और रेखा के कथित अफेयर के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन जब रेखा डिनर करके वापस जाने लगी तो जया ने रेखा से इतना कहा-कुछ भी हो जाए मैं अमिताभ को कभी नहीं छोडूंगी।
Third party image reference
आपको बता दें कि इसके बाद 1980 में निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने घोषणा की कि उनकी अगली फिल्म 'सिलसिला' मे अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। यश चोपड़ा ने 11 अगस्त 2010 को बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वे फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी परेशान थे, क्योंकि उस समय जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच काफी तनाव था।
Third party image reference
इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की चर्चा होना बंद हो गई। लेकिन जब 1983 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन घायल हो गए और हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। तब रेखा हॉस्पिटल में अमिताभ बच्चन से मिलने गई। लेकिन जया बच्चन ने रेखा को अमिताभ से मिलने नहीं दिया।
Third party image reference
रेखा को इस बात का बहुत बुरा लगा। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि 'सोचिए मैं उस शख्स को यह नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं।' रेखा ने कहा कि 'मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी, जितना बुरा मुझे उस वक्त लगा था।'
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: