बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अदाकारा रेखा के कुछ ना कुछ कनेक्शन तो जरूर है। लेकिन हाल ही में अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा का भी रेखा के साथ एक कनेक्शन सामने आया है। यह कनेक्शन श्वेता नंदा के डेब्यू से जुड़ा हुआ है। दरअसल श्वेता नंदा ने Paradise Towers नाम की एक किताब लिखी है और इसके साथ वे लेखकों की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं।
Third party image reference
हाल ही में श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Paradise Towers के कवर पेज की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें श्वेता ने यह भी बताया कि सभी इस किताब की के लिए प्री बुकिंग भी कर सकते हैं। श्वेता के इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन ने शेयर किया और लिखा कि "पिता का गौरव और दादा जी का आशीर्वाद....लव यू." लेकिन इसका रेखा के साथ क्या कनेक्शन है? तो चलिए जानते हैं.
Third party image reference
दरअसल श्वेता नंदा की के द्वारा लिखी गई यह किताब 10 अक्टूबर को लॉन्च हो रही है और इस दिन रेखा का जन्मदिन है। इसके ठीक 1 दिन बाद 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का भी जन्मदिन है। जब भी रेखा और अमिताभ बच्चन एक साथ होते हैं तो यह बात चर्चा का विषय बन जाती है। रेखा और अमिताभ कई बार एक छत के नीचे होते हुए भी एक-दूसरे के सामने नहीं आते। कई अवॉर्ड शो में देखा गया है कि जब रेखा के सामने अमिताभ बच्चन आते हैं तो वे वहां से चली जाती हैं।
Third party image reference
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा की इस किताब को देख लिया है। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस किताब की एक तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा कि "मुझे इस किताब को हाथ में लेकर बिल्कुल वैसा ही लग रहा है, जब मैंने पहली बार अपने हाथों में श्वेता को उठाया था।" आपको बता दें कि श्वेता को उनकी बुक लॉन्च के मौके पर खूब बधाइयां मिल रही है।
Third party image reference
करण जौहर ने श्वेता इंस्टाग्राम पर श्वेता की इस किताब के कवर पेज को शेयर किया और उन्हें खूब सारी बधाइयां दी। नेहा धूपिया ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस किताब की तस्वीर शेयर की और फैंस को इस बुक को ऑर्डर करने की सलाह दी।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)

Post A Comment:
0 comments: