Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Kangana Ranaut. إظهار كافة الرسائل

कंगना के भाई अक्षत ने ऋतु के साथ लिए सात फेरे

kanganas-brother-akshat-took-seven-rounds-with-ritu
उदयपुर। सिने अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षत के उदयपुर में हो रहे शादी समारोह के तहत गुरुवार को फेरों की रस्म पूरी हुई। अक्षत ने ऋतु के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया। इस दौरान कंगना ने भाई को दूल्हा बनाने की रस्म निभाई और फेरों के बाद में वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सुबह सवा नौ बजे मंगल वेला में फेरों की रस्म पूरी हुई।

शादी में परिवार के साथ खास मेहमान मौजूद रहे। कंगना ने अपने भाई अक्षत और ऋतु के साथ इन यादगार लम्हों के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

शाम को आशीर्वाद समारोह होगा जिसमें देशी विदेशी व्यजंनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार होटल लीला पैलेस के शीश महल को राजस्थानी थीम के आधार पर फूलों से सजाया जाएगा। सजावट के लिए कोलकाता सहित विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।

अक्षत और ऋतु की शादी के बाद राणावत परिवार के सदस्य कुलदेवी अंबिका माता के दर्शन करने के लिए उदयपुर जिले के जगत गांव भी जाने का कार्यक्रम है।

कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन को दी जन्मदिन की बधाई, बोली-आप मणिकर्णिका के हीरो हैं

कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन को दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को निर्माता कमल जैन को जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें उनकी फिल्म मणिकर्णिका का हीरो बताया है। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर कमल जैन के साथ खुद की कई तस्वीरें शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक नोट लिखा है।

कंगना रनौत ने रविवार को ट्वीट किया-‘प्रिय कमल जैन जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप मणिकर्णिका के हीरो हैं। धोनी के बाद एक नए निर्माता के रूप में आपने मेगा बजट किया, बड़े पैमाने पर पीरियड फिल्म, आप संकट के समय में फिल्म के साथ खड़े रहे, कभी भी उम्मीद नहीं खोई और अपने सुपर सफल यात्रा को संभव बनाया।’

फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया था, जबकि कमल जैन ने इसे प्रोड्यूस किया था। निर्देशन को लेकर कंगना और साउथ के निर्देशक कृष के बीच हुए विवाद पर फिल्म के निर्माता कमल जैन ने कंगना रनौत का समर्थन किया था। कमल जैन का कहना था कि कंगना और उनकी टीम ने फिल्म को बेहतरीन बनाने में बहुत मेहनत से काम किया। कृष के निर्देशन के योगदान को लेकर कमल जैन का कहना था कि उन्होंने फिल्म को बीच में छोड़ा, जिससे फिल्म अधर में फंस गई थी। कमल जैन ने कहा था कि कृष को सह निर्देशक का क्रेडिट देने का फैसला उन्होंने और जी स्टूडियो ने मिलकर किया था। कंगना ने सारे फैसले आम सहमति से लिए और बेहतरीन फिल्म बनाकर दिखाई।

फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी और जीशान अयूब भी थे। यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी। फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी।

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में अपने बयानों या किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन आज, वह अपनी फिटनेस के कारण खबरों में है - वजन कम करने के लिए एक मिशन। और वह कहती है कि प्रयास केक का एक टुकड़ा नहीं है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने बायोपिक, थलाइवी में दिवंगत तमिल राजनीतिज्ञ जे।

वेट लॉस को लेकर कंगना रनौत ने कही यह बात

अब, कंगना ने साझा किया है कि कैसे वजन कम करना एक "साजा" (सजा) है। वह सोशल मीडिया पर ले गई और खुद के लिए एक शानदार भोजन का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया, "वजन बढ़ गया है मेरा वह ...। वजन घटाने में साजा उन्होंने साजा - (वजन कम करना मज़ेदार और भोग के बारे में था, जबकि वजन कम करना एक सजा है)।

बुधवार को कंगना ने अपने वर्कआउट सेशन से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, '' मैंने थलाइवी के लिए 20 किलो की कमाई की थी, अब जब हम इसे पूरा करने के बहुत करीब हैं, तो मुझे अपने पहले के आकार, फुर्ती, मेटाबॉलिज्म और लचीलेपन पर वापस जाने की जरूरत है। जल्दी जागना और टहलना / टहलना… कौन सब मेरे साथ हैं? ”

अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया कि उन्होंने आगामी बायोपिक का नवीनतम कार्यक्रम पूरा कर लिया है। “जया मां के आशीर्वाद से हमने क्रांतिकारी नेता - थलाइवी का एक और कार्यक्रम पूरा किया। कोरोना के बाद कई चीजें अलग होती हैं लेकिन कार्रवाई के बीच और कटौती से पहले कुछ भी नहीं बदलता है। धन्यवाद टीम, ”उसने लिखा था।

यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।

अन्य समाचारों में, तुमकुरु जिला पुलिस ने मंगलवार को कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के खिलाफ अपने ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया, जो संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले हफ्ते, एक तुमकुरु अदालत ने स्थानीय क्यटसांड्रा पुलिस स्टेशन को निर्देश दिया था कि अभिनेत्री को उसी के आधार पर बुक किया जाए। यह आरोप लगाते हुए कि उनके ट्वीट में उकसावे, चोट, समूहों के बीच दुश्मनी और जानबूझकर अपमान करने की वजह थी, अधिवक्ता एल। रमेश नाइक ने तुमकुरू पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार करने के बाद 28 सितंबर को तुमकुर अदालत में शिकायत दर्ज की थी।

अली गोनी ने ट्वीटर पर सुशांत मामले को लेकर गुस्से मेे किया ट्वीट फिर कर दिया डिलीट।यहां पढे पूरा ट्वीट

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
टीवी के पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें मेे काम कर चुके एक्टर अली गोनी सोशल मीडिया पर भी अपने बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार पोस्ट किया करते है। उन्होंने यहां तक लिखा की वो कंगना राणावत और अर्णब गोस्वामी का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते है। लेकिन आज अभिनेता अली गोनी ने एक ट्वीट किया और कुछ ही समय में अपने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।


Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के प्रतिभाग अली गोनी सुशांत सिंह राजपूत केस मेे हर दिन आ रहे नए खुलासे और ट्विस्ट से बौखला गए है यही कारण है कि उन्होंने बहुत गुस्से में सुशांत के इंसाफ के लिए ट्वीट किया लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। ये देखते हुए की ट्वीट कितना ख़तरनाक था।

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
अली गोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा था भाड़ मेे जाए वाई + , भाड़ में जाए उसका ऑफिस , भाड़ में जाए अरेस्ट ऑन गांजा ब्लडि हेल , हम सब सिर्फ एक ही चीज चाहते है कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल जाए बस। ब्लडी मुद्दे से मत भटकाओ हमे। पहले इसको साफ करो बाकी ये सब बकवास बाद मेे भी किया जा सकता है। इनके इस ट्वीट को आप नीचे तस्वीर मेे देख सकते है।

Aly-Goni-targeted-Kangana-Ranaut-said-go-to-his-office-in-hell
इससे पूर्व भी अली सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने ट्वीट किया था मै सुशांत सिंह राजपूत को इसलिए सपोर्ट करता हूं क्योंकि मै उनको हमेशा प्यार करता था और अभी भी करता हूं इसका ये मतलब नहीं कि मै कंगना और अर्णब को भी सपोर्ट करता हूं सब अपने अपने मतलब के लिए कर रहे है। कोई अपने पुराने खुननस निकाल रहा है और कोई अपने आने वाले फिल्मों के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहा है। क्या आप अली कि इस बात से सहमत है ? हमे कॉमेंट कर के बताए।


आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।

"मैं पॉलिटिक्स में इनवाल्व नहीं होना चाहता, लेकिन कंगना का ऑफिस तोड़ना गलत था- मिका सिंह"

बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह ने भी बीएमसी द्वारा कंगना का प्रोडक्शन ऑफिस तोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कंगना का साथ देते हुए मिका ने यह भी कहा कि वो पॉलिटिक्स में नहीं शामिल होना चाहते, लेकिन एक दोस्त होने के नाते कंगना के ऑफिस के लिए वो बुरा महसूस कर रहे हूँ। 
dont-want-to-get-involved-in-politics-but-kanganas-office

बता दें बुद्धवार को कंगना के प्रोडक्शन ऑफिस "मणिकर्णिका फिल्म्स" को बीएमसी ने जेसीबी की मदद से बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। बीएमसी के लोगों द्वारा ये कदम कंगना रनौत के मुंबई आने से पहले उठाया गया। बीएमसी के लोगों ने कंगना के ऑफिस पर क्रेन चला दिया, और उसे बुरी तरह तोड़ दिया। 

कंगना ने मुंबई पहुंचने के बाद अपने सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए आफिस के कई वीडियोज भी शेयर किए थे, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनके ऑफिस को बीएमसी के लोगों द्वारा बुरी तरह से तोड़ा गया है।


बीएमसी द्वारा कंगना के प्रोडक्शन आफिस "मणिकर्णिका फिल्म्स" को तोड़ने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, जहाँ एक तरफ कई लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वही कुछ लोग कंगना के खिलाफ भी है।


अब इस मामले पर सिंगर मिका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मिका ने अपने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और अपना सॉन्ग "जुगनी" का म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, "मैं पॉलिटिक्स में इनवॉल्व नहीं होना चाहता, और हमेशा मुंबई का आभारी रहूंगा। महाराष्ट्र में जिसकी पार्टी भी गवर्नमेंट के रूप में आएं चाहें वह BJP4India @INCIndia or @Shivsena हो, लेकिन एक दोस्त होने के नाते कंगना के ऑफिस के लिए मैं बुरा महसूस कर रहा हूँ। उसने बहुत मेहनत की है। God bless, take care"

बीएमसी के ये कदम उठाने के बाद से ही बीएमसी को भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। वही अनुपम खेर ने भी कंगना को सपोर्ट करते हुए इसपर एक ट्वीट किया था।

Kangana Ranaut ने किया एक और धमाकेदार ट्वीट

Kangana Ranaut ने किया एक और धमाकेदार ट्वीट
मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस पर BMC के निर्देशनुसार जेसीबी से तोड़फोड़ की गई. BMC की कार्रवाई के बाद कंगना ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है। बुधवार को कंगना सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर रही थीं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है।



कंगना रनौत का विरोधियों को जवाब

कंगना रनौत लागातार अपने विरोधियों को ट्वीट के जरिए जवाब दें रही हैं और साथ ही उनको सपोर्ट करने के लिए लोगों को धन्यवाद भी दे रही हैं। अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं, मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में, ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।

महाराष्ट्र से राज्य सभा सदस्य रामदास अठावले कंगना रनौत से मिलने उनके घर गए

rajya-sabha-mp-ramdas-athawale-from-maharashtra-went-to-kangana-ranaut
बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut), जिनके मुंबई की प्रापर्टी को कथित तौर पर अवैध निर्माण को लेकर बृहनमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) ने बुधवार को तोड़फोड़ का शिकार बनाया, अपमानित महसूस कर रही हैं और वे मुआवजा चाहती है। यह बात राज्‍यसभा और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार को कंगना के साथ मुंबई में मुलाकात के बाद कही। एनडीए में शामिल आरपीआई (ए) नेता अठावले ने इस मौके पर कंगना को अपनी पार्टी का समर्थन दोहराया। कंगना से मुलाकात के बाद अठावले ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, 'एक्‍टर कंगना रनौत से मिला, करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा कि उन्‍हें मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है और हर किसी को यहां रहने का हक है. मेरी पार्टी (RPI) उनके साथ है।' 


अठावले ने इसके साथ ही कहा, 'उन्‍होंने (कंगना ने) मुझे कहा कि वे अपमानित महसूस कर रही हैं। ऑफिस जो उन्‍होंने जनवरी में बनवाया था, नुकसान पहुंचाया गया। उन्‍होंने कहा कि उसे बिल्‍डर द्वारा दो-तीन इंच के अतिरिक्‍त निर्माण के बारे में पता नहीं है, बीएमसी को उस हिस्‍से को तोड़ देना था लेकिन उन्‍होंने अंदर की दीवार और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। उन्‍होंने इसके खिलाफ कोर्ट की शरण ली है और इसका मुआवजा चाहती हैं।' गौरतलब है कि बुलडोजर का इस्‍तेमाल करके बीएमसी की टीम ने कथित तौर पर नगरीय निकाय की इजाजत के बगैर किए गए बदलाव (Alteration)को तोड़ दिया था।