मंदिरा बेदी पिछले समय में सिनेमा की तुलना में क्रिकेट में ज्यादा सक्रिय रही है. वह बीते 9 मार्च को ही महिला विश्व कप के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटीं. इसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा. मंदिरा बेदी ने 1994 में सीरियल शांति से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
मंदिरा बेदी को आखरी बार फिल्म साहो में देखा गया था. मंदिरा बेदी 15 अप्रैल को जन्मदिन होता है. मंदिरा बेदी ने अपने ग्लैमरस लुक की बदौलत अपनी पहचान बनाई और देखते ही देखते लोगों की चहेती बन गई. उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल में काम किया. मंदिरा बेदी ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया.
मंदिरा बेदी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बादल, शादी के लड्डू ,औ तेरी, वोडका डायरीज जैसी फिल्मों में नजर आई. मंदिरा बेदी को क्रिकेट के मैदान पर एंकरिंग करते हुए भी देखा जाता है. मंदिरा बेदी अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं.
मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल के साथ शादी की. शादी के लगभग 12 साल बाद उन्होंने बेटे वीर को जन्म दिया. अब वह अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन खुशी खुशी जी रही है. उनको आखिरी बार फिल्म साहो में देखा गया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)




Post A Comment:
0 comments: