कपिल शर्मा बहुत ही जल्द छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो कपिल शर्मा एक बार फिर से दी कपिल शर्मा शो के साथ ही टीवी की दुनिया में कदम रखेंगे, हालांकि इस नए दी कपिल शर्मा शो के भाग में दर्शकों को कपिल और सुनील को एक साथ देखने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि यह पहले ही बता दिया गया है की सुनील ग्रोवर नए भाग का हिस्सा नहीं होंगे.
इससे पहले शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े की वजह से ही पहला शो बंद हो गया था. दर्शकों को उम्मीद थी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे लेकिन लगता है कि अब दर्शकों को शायद ही यह दोनों कभी छोटे पर्दे पर एक साथ देखने को मिलेंगे.
Third party image reference
एक बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वो अभी भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं, साथ ही सुनील ने यह भी कहा की हम दोनों ने एक अच्छा शो किया था, पर मैं अब फिल्मों में काम कर रहा हूं और व्यस्त हूं, अभी मेरे पास छोटे पर्दे पर काम करने के लिए वक्त नहीं है और आगे भविष्य में हम साथ काम करेंगे या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता और दूसरी तरफ वही उम्मीद की जा रही है कि कपिल शर्मा जल्द से जल्द छोटे पर्दे पर वापस आ जाएंगे.
Third party image reference
इस वक्त कपिल शर्मा बेंगलुरु में अपना इलाज करवा रहे हैं और जैसे ही उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो जाएगी वो छोटे पर्दे पर वापस काम करने लगेंगे. खबरों की मानें तो कपिल शर्मा के नए शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी काम करते हुए नजर आ सकते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
.gif)


Post A Comment:
0 comments: