Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Star Kids. إظهار كافة الرسائل

ये हैं खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ग्लैमरस बेटियां

बॉलीवुड में मां-बेटी की कुछ ऐसी जोड़ियां ऐसी हैं, जिनकी खूबसूरती का ज़िक्र हमेशा किया जाता है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों की ग्लैमरस बेटियों के बारे में.

Like-Mother-Like-Daughter-Powerful-Mother-Daughter-Duos-Of-Bollywood

सारा अली खान – अमृता सिंह

अपने दौर की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी अपनी मां की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. इन दोनों की बॉन्डिंग इतनी ख़ास है कि मां अमृता सिंह हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती हैं और हमेशा सारा को सपोर्ट करती हैं. सारा अली खान ये मानती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है.


आलिया भट्ट – सोनी राजदान

आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान की कार्बन कॉपी हैं और उनकी तरह खूबसूरत और क्यूट दिखती हैं. सोनी राजदान अपनी बेटी आलिया भट्ट की कामयाबी से बहुत खुश हैं. बता दें कि आलिया भट्ट ने बहुत छोटी उम्र में काम शुरू किया और बहुत जल्दी ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.


करीना और करिश्मा – बबीता कपूर

करीना और करिश्मा दोनों अपनी मां बबीता कपूर के बहुत करीब हैं और ये दोनों बहनें मानती हैं कि आज वो जहां भी हैं, उसमें उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान है. बबीता कपूर अपनी दोनों बेटियों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं.


डिंपल कपाड़िया – ट्विंकल खन्ना

गॉर्जियस डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना भी बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि खिलाड़ी अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना ने बहुत जल्दी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली, जबकि उनकी मां डिंपल कपाड़िया अब भी कुछ फिल्मों में नज़र आ जाती हैं.


काजोल – तनुजा

अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी काजोल की मां तनुजा ने ही उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. काजोल को लगता था कि वो एक्टिंग के लिए नहीं बनी हैं, लेकिन उनकी मां को उन पर पूरा भरोसा था और उनके इस भरोसे ने ही काजोल को इतना कामयाब बनाया है.

करीना कपूर के ग्लैमर अंदाज ने फिर बटोरी सुर्खियां, इस बार अपने बेटे के साथ आई नजर

kareena-kapoor-photo-with-taimoor-ali-khan-goes-viral-on-social-media
बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ग्लैमर और स्टाइल के अंदाज से बहुत सुर्खियां बटोरी है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहीं हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है “की हमे माफ करना ••••हमारे पसंदीदा टीम की लिए chear करो ।

करीना कपूर की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जारी रही है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो में मां बेटे की अलग से क्यूटनेस भी नजर आ रही है।बजो की सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है। कुछ समय पहले ही करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर में नए सदस्य के आने की जानकारी खुद ही दी थी। मीडिया से पहले यह बात केवल उनके परिवार और खास दोस्तों को ही मालूम थी। करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

करीना कपूर ने यह भी खुलासा किया है कि तैमूर भी अपने सिबलिंग का स्वागत करने के लिए उत्साहित है। करीना ने कहा कि वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद फिर से काम करना शुरू करेगी।

अपने सुपरस्टार पिता से भी ज्यादा फेमस हुए यह बॉलीवुड सितारे, बेटियों ने भी कमाया नाम

बॉलीवुड मे कई ऐसे स्टारकिड्स है, जिन्हे अब फिल्मों मे काम भी नही मिल रहा है, तो वही कई ऐसे स्टारकिड्स है, जो अपने सुपरस्टार पिता से भी बड़े सुपरस्टार बन चुके है। इन सितारों की फिल्मों के अलावा रियल लाइफ मे भी फैंस इन्हे खूब पसंद करते है। आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे मे आपको बताते है।

सोनम कपूर और अनिल कपूर

सोनम कपूर और अनिल कपूर

सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार मान जाते है। इन्होने अपने करियर मे कई बेहतरीन फिल्मों मे दमदार एक्टिंग की है। अब उनकी बेटी सोनम कपूर भी अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों मे बस चुकी है, और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मे शामिल की जाती है।

सलमान खान और सलीम खान

सलमान खान और सलीम खान

सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्मों मे एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन बाद वो फिल्मों की कहानी लिखने लगे, और बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर बने, लेकिन सलमान खान ने फिल्मों मे एक्टिंग से अपने सफर की शुरुआत की, और आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाते है।

अजय देवगन और वीरू देवगन

अजय देवगन और वीरू देवगन

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफर थे, लेकिन इन्हे बहुत कम लोकप्रियता मिली थी, जबकि अजय देवगन फिल्मों मे अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से काफी फेमस हुए, और आज बॉलीवुड के टॉप 5 एक्टर्स की लिस्ट मे शामिल किए जाते है।

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं मे शामिल किए जाते थे, लेकिन अब वो बॉलीवुड से सन्यास लेकर राजनीति मे अच्छा काम कर रहे है, और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड मे अपने अभिनय का जलवा दिखा रही है।

टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ भी बॉलीवुड के दमदार अभिनेता माने जाते है, लेकिन इन्हे बॉलीवुड मे फेमस होने मे काफी समय लग गया था, लेकिन इनके बेटे टाइगर श्रॉफ अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' से ही फैंस के फेवरेट एक्टर बन गए, और अपनी दमदार बॉडी की वजह से अब बॉलीवुड के एक्शन किंग माने जाते है।

कम उम्र में ही काफी जवान और खूबसूरत दिखने लगी हैं बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस की बेटियां

आज हम आपको बॉलीवुड की उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी बेटियां काफी कम उम्र में ही बहुत जवान और खूबसूरत हो गई हैं। आइए देखें

1- रवीना टंडन

रवीना टंडनरवीना टंडन 90 के दशक की बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रही हैं। रवीना बहुत ज्यादा सुंदर दिखती हैं। रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा केवल 13 साल की है। राशा दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर हैं।

2- मधु

मधु
मधु ने बॉलीवुड में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया। मधु अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। मधु की दो बेटियां हैं। उनकी छोटी बेटी किया केवल 16 साल की है। लेकिन किया बहुत ही ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश है।

3- करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। शादी के कुछ सालों बाद ही उनका तलाक हो गया। बता दें कि करिश्मा की बेटी समायरा 13 साल की हो गई है। समायरा काफी सुंदर दिखती है।

4- काजोल

काजोल
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। काजोल के दो बच्चे हैं। काजोल की बेटी न्यासा काफी बड़ी हो गई हैं। न्यासा काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं। आए दिन न्यासा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

5- श्रीदेवी

श्रीदेवी
श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनके फैंस के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। जबकि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी अभी केवल 18 साल की है। खुशी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। खुशी दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर है। खुशी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं।

यह भी पढ़ें - अमेरिका के President Donald Trump की पत्नी Melania Trump की बोल्ड तस्वीर हुई वायरल, देखे यहां

बड़े सुपरस्टार के घर पैदा होकर भी हिट नही हो पाए यह सितारे, नंबर 1 को मिली सिर्फ 1 फिल्म

लगभग हर बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बेटों ने बॉलीवुड मे एक बार अपनी किस्मत जरूर आजमाई है। बड़े सुपरस्टार्स के बच्चों से भी अक्सर अच्छी फिल्मों की उम्मीद की जाती है। लेकिन कई ऐसे सुपरस्टार्स है, जिनके बच्चे बॉलीवुड मे बुरी तरह नाकाम रहे है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सुपरस्टार्स और उनके फ्लॉप बच्चों के बारे मे बताते है।

5. लव सिन्हा (शत्रुघन सिन्हा)

लव सिन्हा (शत्रुघन सिन्हा)

लव सिन्हा बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार शत्रुघन सिन्हा के बेटे है। इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 मे रिलीज हुई फिल्म 'सदियां' से की थी, और इसके बाद उन्हे लगभग 8 सालों बाद दूसरी फिल्म 'पलटन' मिली जो साल 2018 मे रिलीज हुई थी।

4. महाक्षय चक्रवर्ती (मिथुन चक्रवर्ती)

महाक्षय चक्रवर्ती (मिथुन चक्रवर्ती)
बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर मे 500 से अधिक फिल्मों मे काम किया है, लेकिन उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती को बॉलीवुड मे कोई पहचान नही मिल पाई। इन्होने बॉलीवुड मे अपने करियर की शुरुआत साल 2008 मे फिल्म 'जिम्मी' से किया था, लेकिन अब तक उनकी सिर्फ 6 फिल्में ही रिलीज हुई है।

3. करण कपूर (शशि कपूर)

करण कपूर (शशि कपूर)
बॉलीवुड के गुजरे जमाने के सुपरस्टार शशि कपूर का बॉलीवुड को दुनियाभर मे पहचान दिलाने मे बहुत अहम योगदान रहा है, लेकिन इनके बेटे करण कपूर को बॉलीवुड मे कोई पहचान नही मिल पाई। करण कपूर ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1978 मे फिल्म 'जुनून' से की थी, और 1988 मे इनकी 5वीं और आखिरी फिल्म 'अफसर' रिलीज हुई थी।
2. पुरू राजकुमार (राजकुमार)

पुरू राजकुमार (राजकुमार)
राजकुमार बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार थे, जिनके डायलॉग बोलने का अंदाज आज भी फैंस की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन इनके बेटे को बहुत ही कम लोग जानते है। इनके बेटे पुरू राजकुमार ने बॉलीवुड मे साल 1996 मे रिलीज हुई फिल्म 'बाल ब्रह्मचारी' से अपना डेब्यू किया था, लेकिन अब तक बॉलीवुड मे कोई कामयाबी नही मिली है।

1. शादाब खान (अमजद खान)

शादाब खान (अमजद खान)
अमजद खान ने अपने करियर मे 130 फिल्मों मे काम किया था, लेकिन इनके बेटे शादाब खान का बॉलीवुड करियर बहुत ही बेकार रहा। शादाब खान ने साल 1996 मे रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' मे बार काम किया था, और यह फिल्म उनकी पहली अउर आखिरी फिल्म है।

सैफ-करीना के लाडले तैमूर की शादी हो गई है तय, बनेंगे इस खानदान के दामाद ?

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की शादी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया था. सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह कह रहे हैं कि तैमूर का शाहिद की बेटी मीशा के साथ अच्छी दोस्ती है. लेकिन जब तैमूर की शादी की बात आई तो उनका नाम किसी और के साथ जुड़ने लगा.

तैमूर

तैमूर फिलहाल कई लड़कियों के साथ दोस्ती रखते हैं. लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें आई कि तैमूर के पिता एक बड़े घर की बेटी के लिए हां कर चुके हैं. दरअसल करन जौहर ने एक शो में यह जिक्र किया था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है कि अगर 20 साल बाद तैमूर और रूही साथ हो तो.

तैमूर

करण जौहर ने कहा था- यही परेशानी है हमारे देश में जब लड़का-लड़की एक साथ होते हैं तो लोग तुरंत कहते हैं भैया बोलो, दीदी बोलो. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए. करण ने आगे कहा- जब भी तैमूर खेलने के लिए घर आते हैं तो उनकी नैनी रूही से कहती हैं कि तैमूर भैया कहे. लेकिन मैं इसके खिलाफ हूं.

तैमूर

मुझे लगता है ऐसा क्यों. कौन जानता है क्या पता 20 साल बाद तैमूर और रूही एक साथ रहना चाहे. कुछ भी हो सकता है, उनका अपना. हम अभी से ही क्यों उनके बीच में दरार डाल रहे हैं.

लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं ये 5 स्टारकिड्स, दिखने में नहीं है हीरो-हीरोइन से कम

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जो फिल्मों में काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ सितारों के बच्चे ऐसे हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. यह स्टार किड्स सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं रहते. इनमें कई बड़े स्टार किड्स के नाम शामिल है.


जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता

जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता बिल्कुल अपनी मां की तरह ही दिखती हैं. लेकिन जाह्नवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. फिलहाल वह यूके के बोर्डिंग स्कूल में चार्टर्ड हाउस में पढ़ रही है.

रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी

रवीना टंडन 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्री रहीं, जो आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. रवीना की बेटी राशा थदानी बहुत खूबसूरत है. कुछ समय पहले ही राशा की हरे रंग के लहंगे में तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.

अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करता. जबकि उनकी नातिन नव्या नवेली कई बार फैमिली फंक्शन में स्पॉट की जाती है.

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा

करिश्मा कपूर अक्सर अपनी बेटी समायरा के साथ नजर आती हैं. समायरा की करीना से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. समायरा के अलावा करिश्मा का एक बेटा है जिसका नाम कियान है.

सलमान खान की भांजी अलीजेह

सलमान खान की भांजी अलीजेह

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करती हैं. अलीजेह अग्निहोत्री सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी है.